नाहन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला के व्यावसायिक छात्रों ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में किया ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण

नाहन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  बनकला के व्यावसायिक छात्रों ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में किया ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण

अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 दिसम्बर : 
 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला के कक्षा 10वीं व 11वीं के व्यावसायिक विद्यार्थियों ने ऑटोमोबाइल उद्योग में प्राप्त किया व्यवहारिक प्रशिक्षण
जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (जीएसएसएस) बनकला में संचालित व्यावसायिक शिक्षा (ऑटोमोबाइल ट्रेड) के अंतर्गत विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों के लिए उद्योग आधारित ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण (On the Job Training – OJT) का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण दिनांक 22, 26, 27 एवं 29 दिसंबर 2025 ( चार दिवसीय, 20 घंटे ) को आयोजित हुआ, जिसमें विद्यालय के कुल 35 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।

यह प्रशिक्षण फ्रंटियर एलॉय स्टील लिमिटेड, तपन हुंडई, पांवटा साहिब तथा उषासन्स ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड, शम्भूवाला जैसे प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा में प्राप्त सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ना तथा उन्हें ऑटोमोबाइल उद्योग की वास्तविक कार्यशैली से परिचित कराना था।

प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को वाहन इंजन प्रणाली, सर्विसिंग एवं मेंटेनेंस, ऑटोमोबाइल पार्ट्स निर्माण, आधुनिक मशीनों का संचालन, औद्योगिक सुरक्षा मानक, गुणवत्ता नियंत्रण एवं कार्यस्थल अनुशासन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष रूप से औद्योगिक मशीनों को कार्य करते हुए देखा और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया, जिससे उनकी तकनीकी समझ में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।