शिलाई में हाइवे पर चलती गाड़ी में लगी आग: 4 लोग बाल बाल बचे..

शिलाई में हाइवे पर चलती गाड़ी में लगी आग: 4 लोग बाल बाल बचे..

अक्स न्यूज लाइन  नाहन  29 जुलाई  :

नेशनल हाईवे 707 पांवटा-शिलाई  पर मंगलवार को  गांव धरवा के नजदीक अचानक एक चलती गाड़ी में आग आग लग गई। देखते ही देखते वाहन  जलकर खाक हो गया । अचानक हुए इस हादसे में  गनीमत यह  रही के गाड़ी में सवार 4 लोग बाल बाल बचे  जो तत्काल सुरक्षित बाहर निकल आए औऱ गाड़ी  नेशनल हाईवे पर जलकर राख हो गई। पुलिस के अनुसार गाड़ी सवार लोग नेरवा से कफोटा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी के अगले भाग में शॉर्ट सर्किट हुआ और धुआं उठने लगा, जैसे ही गाड़ी सवार लोगों ने इसे देखने के लिए गाड़ी को हाईवे पर रोका, वैसे ही गाड़ी से आग की लपटे उठने लगी। 
अचानक चलती कार में भड़की आग के बाद नेशनल हाईवे पर मार्ग के दोनों किनारों  पर वाहनों की भी लंबी कतारें लग गई।