क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पित सीनियर सिटीजन ओपीडी शुरू
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 12 जनवरी :
मुख्यमंत्री की इस घोषणा के अनुरूप जिला बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पित सीनियर सिटीजन ओपीडी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए. के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में कक्ष संख्या 209 में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पित ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ओपीडी में आयु से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त वरिष्ठ नागरिकों का प्राथमिकता के आधार पर उपचार किया जा रहा है।
चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि समर्पित सीनियर सिटीजन ओपीडी के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों की समग्र स्वास्थ्य जांच की जा रही है, जिसमें शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक पहलुओं का आकलन शामिल है। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था में विभिन्न दीर्घकालिक बीमारियां जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, जोड़ों की समस्या, स्मृति से जुड़ी बीमारियां आम होती हैं, जिनके लिए समन्वित और निरंतर चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता रहती है।
उन्होंने बताया कि इस ओपीडी के माध्यम से ऐसे मरीजों को एक ही स्थान पर समुचित परामर्श और उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस समर्पित ओपीडी में रोगों की रोकथाम पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें गिरने से बचाव, आवश्यक टीकाकरण तथा हड्डियों से संबंधित बीमारियों की जांच शामिल है। आवश्यकतानुसार वरिष्ठ नागरिकों को परामर्श, फिजियोथेरेपी एवं पुनर्वास जैसी सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ समन्वय स्थापित कर वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्यक्तिगत उपचार योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि इस समर्पित सीनियर सिटीजन ओपीडी के संचालन के लिए एक विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती कर दी गई है। इस पहल से अब वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ओपीडी की लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और उन्हें सम्मानजनक, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह व्यवस्था जिला बिलासपुर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण राहत प्रदान करने वाला कदम सिद्ध होगी।




