नाहन: यहां घिड़गा-चिनाड स्कुल की दशा संवारने पूर्व छात्र जुटे,1991से 2025 के पांचवी पास आउट रहे शामिल...

नाहन: यहां घिड़गा-चिनाड स्कुल की दशा संवारने पूर्व छात्र जुटे,1991से 2025 के पांचवी पास आउट रहे शामिल...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 जनवरी : 
राजकीय प्राथमिक पाठशाला घिड़गा-चिनाड नौहराधार जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के 1991 से 2025 तक इस विद्यालय से पांचवीं पास आउट  पूर्व छात्र (ALUMNI) एकत्रित हुए अपने प्रथम शिक्षण संस्थान को संवारने के लिए,यह सब विद्यार्थी इसी स्कूल में पढ़कर देश के विभिन्न स्थानों में अपनी सेवाएं किसी न किसी रूप में दे रहे हैं । इस श्रमदान के लिए  वार्ड नंबर 5 के लगभग 40 लोग एकत्रित  हुए । 

 वार्ड के सबसे वरिष्ठ व्यक्तियों मे जय राम , श्रीमती कांता देवी श्रीमती (मथरा)भागमंती देवी व राजकीय प्राथमिक पाठशाला घिड़गा-चिनाड़ के शिक्षक श
राजपाल भी मौजूद रहे । इसके अलावा अजय देवेंद्र राजेश कुमार,  बरमानंद रजनीश राकेश मनोज दिनेश ऋतिक सात्विक हिमांशु अथर्व शिवांश चंद्रकला राधा देवी सुमन वंदना, वंदना कुमारी संगीता हरिता, गायत्री आस्था, पीहू , आस्था तन्वी उद्धव, पीयूष इशांत शर्मा व उमेश गुन्नू   इस श्रमदान में शामिल रहे । श्रमदान में सबसे अहम भूमिका इस वार्ड के संघ के कार्यकर्ताओं की रही ।  

इस अवसर पर आयोजित बैठक में कुछ अहम बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया। जिसके अनुसार वार्ड नंबर 5 मे  एक क्रिकेट का  मैदान डमरेट  के पास बनाने के लिए प्रस्ताव रखा जिसको जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा । शीतकालीन अवकाश के दौरान वार्ड नंबर 5 के चारों गांव घिड़गा,चिनाड, चिलगा  और डमरेट मे संघ की शाखा लगाने का निर्णय लिया गया है ।

शीतकालीन अवकाश के दौरान इस विद्यालय प्रांगण में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह की एक्टिविटी  का आयोजन इस वार्ड के शिक्षकों द्वारा किया जाएगा ताकि बच्चों को मोबाइल, टेलीविजन और कंप्यूटर की लत से दूर रखा जाए ।

 विद्यालय के प्रांगण को समतल करने का  बचा हुआ कार्य (चिकनी मिट्टी बिछाने का) अगले कुछ दिनों में संपन्न किया जाएगा ।आने वाले समय में विद्यालय के लिए एक कमरे का निर्माण करने का भी प्रस्ताव रखा गया है जिसको शीघ्र अति शीघ्र अमल में लाया जाएगा ।

 विद्यालय के पूर्व छात्रों ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव मदद करने का भी संकल्प लिया है । राजकीय प्राथमिक पाठशाला घिड़गा-चिनाड के प्रांगण को संवारने व एक अतिरिक्त भवन ( कमरा) बनाने के लिए इस विद्यालय के कुछ  पूर्व छात्रों ने अपनी एच्छिक निधि से दान स्वरूप धन राशि व वस्तु के रूप मे  दी है जो इस प्रकार से है ।

इस नैक कार्य के लिए सुरेश कुमार ग्राम चिनाड की तरफ से 2100/- रूपये व राकेश कुमार  ग्राम घिड़गा Hdfc मेनेजर  की तरफ से 30 बैग सीमेंट उपलब्ध कराए। प्रवीण कुमार की तरफ  से 5100, देवेन्द्र 3000 रुपये दान दिये।