स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत गोद लिए पीएम श्री छात्र स्कूल बिलासपुर का उपायुक्त ने किया दौरा
उपायुक्त ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने, गलत संगत से बचने और अनुशासन को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेलकूद और सह-पाठ्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है।
दौरे के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, कक्षाओं की व्यवस्था, स्वच्छता, आधारभूत सुविधाओं तथा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षकों से संवाद कर पठन-पाठन की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति और शैक्षणिक परिणामों से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक सुधारों पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन, अनुशासन और सह-पाठ्य गतिविधियों में निरंतर सहभागिता के लिए भी प्रेरित किया।
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत जिलाभर के सरकारी स्कूलों को स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के अंतर्गत गोद लिया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, सामुदायिक भागीदारी और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। साथ ही करियर काउंसलिंग, बेहतर शैक्षणिक वातावरण और ‘माई स्कूल-माई प्राइड’ जैसे अभियानों के माध्यम से स्कूलों को सशक्त बनाना है।
उन्होंने कहा कि स्कूल प्रमुख स्वयंसेवियों और गणमान्य व्यक्तियों को विद्यालयों को गोद लेकर विकासात्मक कार्यों में सहयोग के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर सीखने का वातावरण उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता रोहित गुप्ता ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम लाल सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।




