स्वच्छ भारत मिशन’ के 11 वर्षों की यात्रा : बिंदल

स्वच्छ भारत मिशन’ के 11 वर्षों की यात्रा : बिंदल

अक्स न्यूज लाइन  नाहन  27 जुलाई  :
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 33 व 34 ढाबों मौहल्ला व नाहन कैंट के भाजपा कार्यकताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' के 124वें संस्करण को सुना। 

बिंदल ने इस अवसर पर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनसंवाद और राष्ट्र निर्माण का प्रेरणास्रोत बन चुका है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों, सांस्कृतिक विरासत, स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियों और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे आत्मनिर्भर भारत के मंत्र देश के लोगों के साथ किया है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जहां शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा का उल्लेख कर युवाओं में विज्ञान में जगी रुचि के बारे में बात की, वहीं यूनेस्को द्वारा 12 मराठा किलों को विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने की घोषणा को देश को समक्ष रखते हुए भारत की वीरता और संस्कृति पर गर्व व्यक्त किया। साथ ही, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वदेशी वस्त्रों से जुड़ी प्रेरक कहानियों और झारखंड के गुमला के मछुआरों की जीवनगाथा से आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के 11 वर्षों की यात्रा और उसमें महिलाओं, युवाओं, समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी ने सिद्ध किया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत आज जन-आंदोलनों बनकर सामाजिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। श्री नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे ‘मन की बात’ में व्यक्त किए गए विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं, स्थानीय स्तर पर जन सहभागिता को बढ़ाएं और “विकसित भारत” बनाने के संकल्प में सहभागी बनें।