स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर उपमंडलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 के आयोजन को लेकर आज उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) गौरव चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूल प्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन तथा अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। इस बैठक का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक तथा गरिमामय ढंग से संपन्न करवाना था।
बैठक के दौरान एसडीएम गौरव चौधरी ने बताया कि समारोह की शुरुआत 10:55 बजे एम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की जाएगी, जिसके पश्चात ठीक 11:00 बजे एम ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ध्वजारोहण के पश्चात आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण एवं अन्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
एसडीएम ने यह भी बताया कि समारोह में स्कूली बच्चों, विभिन्न संस्थाओं, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, होमगार्ड तथा पुलिस बल की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। सभी टुकड़ियां सम्मानपूर्वक सलामी देंगी। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
चौधरी ने उपस्थित स्कूल प्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की समुचित तैयारी सुनिश्चित करें तथा प्रतिभागियों की पूर्व में रिहर्सल करवाएं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल सुविधा एवं प्राथमिक चिकित्सा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए।
इसके अतिरिक्त, विद्युत विभाग को सख्त निर्देश दिए गए कि समारोह के दौरान विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए और बैकअप व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। पुलिस विभाग को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुख्ता प्रबंध करने को कहा गया है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
एसडीएम ने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय गौरव और एकता का प्रतीक है। सभी को मिलकर इस आयोजन को भव्य, सुसंगठित और प्रेरणादायक बनाना है।
बैठक के अंत में एसडीएम गौरव चौधरी ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और अपेक्षा जताई कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ करेंगे।