श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर द्वारा पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर द्वारा पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन, 4 अगस्त : 


पुलिस बल और उनके परिजनों के स्वास्थ्य कल्याण को ध्यान में रखते हुए श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, नाहन द्वारा पुलिस लाइन कॉन्फ्रेंस हॉल, नाहन में एक दिवसीय नि:शुल्क बहुविशेषज्ञ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पुलिस विभाग के उन कर्मियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था जो अपनी व्यस्त ड्यूटी के चलते नियमित जांच नहीं करवा पाते।


शिविर में रक्तचाप (BP) जांच, ब्लड शुगर परीक्षण, ईसीजी, नेत्र जांच, डेंटल चेकअप, जनरल फिजिशियन से परामर्श, दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। शिविर में पुलिस कर्मचारियों एवं उनके परिवारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। श्री साई हॉस्पिटल की अनुभवी डॉक्टरों व स्टाफ ने सेवा भावना के साथ सभी जांच और परामर्श कार्य संपन्न किए।