महिला आईटीआई ऊना ने निकाली सड़क सुरक्षा नियमों पर जागरूकता रैली, उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी

महिला आईटीआई ऊना ने निकाली सड़क सुरक्षा नियमों पर जागरूकता रैली, उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी

अक्स न्यूज लाइन ऊना, 29 जनवरी : 

सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज(गुरुवार) को महिला आईटीआई ऊना द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने महिला आईटीआई परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महिला आईटीआई ऊना से शुरू होकर रोटरी चौक होते हुए पुनः आईटीआई परिसर में संपन्न हुई।

इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करना और उन्हें दैनिक जीवन में इन नियमों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है और इसे लापरवाही के कारण व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर न केवल हम अपने जीवन की रक्षा कर सकते हैं, बल्कि दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित बना सकते हैं।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे यातायात नियमों के प्रति स्वयं जागरूक बनें और समाज में भी इसके महत्व का संदेश फैलाएं। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट सहित सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

रैली के दौरान छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे और संदेशों के माध्यम से सुरक्षित वाहन चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग तथा यातायात नियमों के पालन के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इसके अलावा संस्थान में सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम में आरटीओ ऊना अशोक कुमार, महिला आईटीआई के प्रधानाचार्य अंशुल भारद्वाज सहित आईटीआई का समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।