हर गाँव का विकास करवाना एकमात्र लक्ष्य कै रणजीत सिंह

अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 17 अगस्त : सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह जी विधायक घर द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बनाल के गाँव बालग,सरोल,ब्लायाना, में जाकर बैठके की। विधायक ने कहाँ कि हम और हमारी सरकार गाँव के विकास को बढ़ावा दे रहे है। अगर बात ग्राम पंचायत बनाल की बात करे तो विधायक ने कहाँ कि हमने बनाल पंचायत घर के गेट के लिए राशि दी,पनाऊ में सड़क के लिए दिए,sc बसती सरोल के लिए सड़क के लिए मंगलड में डंगे लगबाना हो दम्बेडू में पुली व सड़क बनाना हो या धनोटू में स्थायी पटवारी लाना हो,
बनाल में स्थायी बैटनेरी डॉक्टर लाना हो या 125 kv का ट्रांसफर लगाना ऐसे कई विकासत्मक कार्य हमने बनालो पंचायत में करवाए हैँ और आने बाले समय में और कई कार्य किए जायेंगे। सम्बोधन के उपरांत विधायक ने लोगो कि जनसमस्याओं को सुना व अधिकतम समस्यायों का निपटारा मौके पर किया।