हरिपुर खोल पंचायत में बिजली की हाई वोल्टेज तार टुटने के बाद करंट लगने से कई भैंसों की हुई मौत

हरिपुर खोल पंचायत में बिजली की हाई वोल्टेज तार टुटने के बाद करंट लगने से कई भैंसों की हुई मौत

अक्स न्यूज लाइन नाहन,16 जनवरी :
हरिपुर खोल पंचायत में आज जामलीघाट के वार्ड नंबर 3 में 33 केवी की बिजली लाइन से एक तार टूटने के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 5 भैंस, एक गाय, एक बछड़ी और एक छोटे भैंस के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। यह सभी पशु एक विधवा महिला के थे, जिससे यह हादसा उसके लिए आर्थिक रूप से बेहद नुकसानदायक साबित हुआ है।
गांव के प्रधान जालम सिंह ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में एक बैल और एक गाय की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने इस घटना के बाद प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए मांग की है कि इस खतरनाक बिजली लाइन को जल्द से जल्द स्थानांतरित किया जाए।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम, जिसमें पुलिस, पटवारी और बिजली विभाग के कर्मचारी शामिल थे, मौके पर पहुंची। प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 20,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस विधवा महिला को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए और इस लाइन को जल्द से जल्द हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।