नाहन: कार - ट्रक भिड़े, 3 लोग बचे बाल बाल, बीती रात नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 7 दिसंबर :
बीती रात नेशनल हाईवे देहरादून- चंडीगढ़ पर धौलाकुआं के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही एक स्विफ्ट कार व ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए लेकिन बाल बाल बच गए। पुलिस ने इस हादसे में एफआईआर दर्ज की गई है। पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकूर ने हादसे की पुष्टि की है। ट्रक कार की भिंडत में 3 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात क्षतिग्रस्त कार न यूके 07 डीटी 9444 नारायणगढ़ से विवाह समारोह लौट रही थी इस इसी बीच हाईवे पर पांवटा साहिब की तरफ आ रहे ट्रक एचपी 64 9064 ने टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए पांवटा सिविल अस्पताल रवाना किया गया । जिनको प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।



