हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य पर भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग ने करवाईं प्रतियोगिताएं

प्रश्नोत्तरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी की कशिश प्रथम, रावमापा जलाड़ी की उपासना द्वितीय और द मैग्नेट पब्लिक स्कूल की सोनल ठाकुर तृतीय रही। निबंध लेखन में रावमापा गलोड़ की अर्षिता पहले, डीएवी स्कूल सलासी की राशि दूसरे और रावमापा करोट के आदर्श ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल सलासी की काश्वी धीमान प्रथम, हिम अकादमी स्कूल हीरानगर की क्षिरीन द्वितीय और रावमापा करोट के वंश कुमार तृतीय रहे। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडलों में धनेटा महाविद्यालय से डॉ. प्रीतम चंद, भोरंज महाविद्यालय से डॉ. आशा देवी, सुजानपुर महाविद्यालय से शशि शर्मा, संतोष कुमारी और सौरभ मन्हास शामिल रहे।
समारोह के दूसरे सत्र में वरिष्ठ साहित्यकार दलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन में होशियार सिंह, कार्तिक, डॉ. पिंकी शर्मा, दिनाक्षी, संतोष कुमारी, सुरेश कुमार, अशोक सोनी, केहर सिंह, रत्न चंद रत्नाकर और अन्य कवियों ने हिंदी तथा पहाड़ी रचनाएं प्रस्तुत कीं। सुरेश कुमार ने मंच का संचालन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों और हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। होमगार्ड की दसवीं वाहिनी के आदेशक विनय कुमार को अधिकारी वर्ग में और जिला सांख्यिकी कार्यालय के सुभाष चंद को कर्मचारी वर्ग में प्रथम पुरस्कार दिया गया। सहकारी सभाओं के सहायक पंजीयक कार्यालय के कर्मचारी राजेंद्र सिंह को द्वितीय पुरस्कार मिला।
इससे पहले जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल ने मुख्य अतिथि, सभी कवियों, जिला स्तरीय हिंदी पुरस्कारों के विजेताओं, प्रतिभागी विद्यार्थियों, प्रभारी शिक्षकों और निर्णायक मंडल के सदस्यों का स्वागत किया तथा हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य पर विभाग द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग हिंदी के संरक्षण एवं संवर्द्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।