नाहन: आईटीआई में CAMPUS INTERVIEW..17 व 19 दिसंबर को...नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी...

नाहन: आईटीआई में CAMPUS INTERVIEW..17 व 19 दिसंबर को...नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 दिसम्बर : 
 आईटीआई नाहन में छात्रों के लिए  रोजगार उपलब्ध कराने के इरादे से आगामी 17 व 19 दिसम्बर को उत्तर भारत की नामी गिरामी कंपनियां आईटीआई कैम्पस में इंटरव्यू लेंगी। 
संस्थान के प्रिंसिपल अशरफ अली ने बताया कि  17-12-2025 को  UNITED BISCUITS COMPANY KALA AMB  कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन करेगी। उन्होंने ने बताया कि  इस इंटरव्यू में  Electrical, Mechanical फिटर ट्रेड से पास हुए प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं। 

प्रिंसिपल ने बताया कि  कम्पनी के द्वारा ₹15000 वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा तथा इसके अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भीअलग से उपलब्ध  होंगी। अशरफ अली ने कहा कि युवाओं के यह रोजगार के लिए एक सुनहरा अवसर है।

अशरफ़ अली ने बताया कि  19-12-2025 को SIMRAN ENTERPRISES GURGAON , TOYOTA BOSHOKU DEVICES INDIA PVT LTD HARYANA, DBG Technology PVT LTD के लिए कैम्पस इंटरव्यू  का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि इस इंटरव्यू में सभी ITI PASS छात्र व छात्राएं भाग ले सकते हैं।  कम्पनी के द्वारा सुबल ₹20,000 प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा।