नाहन: सड़क पर अचानक आया बंदर बाइक सवार पलटा, पीछे आ रही दो कारें भिड़ी,कांसी वाला में हूआ हादसा..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 जनवरी :
नेशनल हाईवे कांशीवाला में अचानक एक बंदर के आ धमकने के कारण सड़क पर चल ररहा एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बाइक के पीछे चल रही दो कारें आपस में आगे पीछे से जा भिडी। घायल हुए बाइक सवार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार बंदर को बचाने के प्रयास में संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर पड़ा।
इसके बाद बाइक के पीछे चल रही दो कारों को सड़क पर गिरे बाइक सवार को बचाने के लिए।अचानक ब्रेक लगाने पड़े और कारें भी आपस में टकरा गई।इस टक्कर के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ।
जानी नुकसान नहीं हुआ, हालां मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही ट्रैफिक इंचार्ज विजय कुमार अपने सहयोगी संजय के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बाइक सवार को उपचार के लिए नाहन अस्पताल भिजवाया।




