अटल जी के विजन को ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : विपिन परमार

अटल जी के विजन को ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : विपिन परमार
अक्स न्यूज लाइन शिमला 31 दिसंबर : 
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री विपिन परमार ने कहा कि अटल स्मृति सम्मेलन प्रदेश भर में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं। प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित इन सम्मेलनों में कुल 40,527 कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही, जो भारतीय जनता पार्टी की मजबूत संगठनात्मक शक्ति और अटल जी के प्रति जन-जन की श्रद्धा को दर्शाती है।
विपिन परमार ने बताया कि इन सम्मेलनों में नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित प्रदेश के समस्त पदाधिकारी, सांसद एवं विधायक मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रमों को लेकर पूरे प्रदेश में जबरदस्त उत्साह, ऊर्जा और वैचारिक जोश देखने को मिला।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के विजन और विचारधारा को ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। 25 दिसंबर 2025 को अटल जी की 101वीं जयंती के अवसर पर मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम, अटल जी के सुशासन और राष्ट्र निर्माण के सपनों को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर हैं।
विपिन परमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 25 दिसंबर 2025 को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया, जो अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को समर्पित है। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रवाद, सेवा और समर्पण की प्रेरणा बनेगा।
उन्होंने कहा कि अटल जी के ‘सुशासन’ के मंत्र को मोदी सरकार डिजिटल गवर्नेंस, पारदर्शिता और सरकारी योजनाओं की अंतिम व्यक्ति तक पहुंच यानी ‘अंत्योदय’ के माध्यम से और अधिक सशक्त बना रही है। कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अटल जी के स्वर्णिम चतुर्भुज और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विजन को आगे बढ़ाते हुए आज देश में एक्सप्रेसवे, सागरमाला परियोजना और रेलवे के आधुनिकीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
विपिन परमार ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के करोड़ों लोगों को सुरक्षा और सम्मान प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही सुशासन दिवस 2025 के अवसर पर भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) द्वारा घोषित Next-Gen Quality Reforms अटल जी की विरासत से प्रेरित होकर ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट मानना है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को 21वीं सदी के लिए तैयार करने की मजबूत नींव रखी थी और वर्तमान सरकार उसी मार्ग पर चलकर भारत को एक सशक्त, आत्मनिर्भर और वैश्विक शक्ति बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।