जिला में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगा सड़क सुरक्षा माह: उपायुक्त

जिला में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगा सड़क सुरक्षा माह: उपायुक्त
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 31 दिसंबर : 
उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ताकि जिला में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जा सके।

उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को सड़क सुरक्षा को लेकर जिला, उपमण्डल, तहसील, खण्ड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर शपथ दिलाई जाएगी, जिसमें सभी विभागों सहित शहरी निकाय एवं पंचायतीराज संस्थानों, स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भी शपथ ग्रहण करेंगे।

उन्होंने बताया कि 2 और 3 जनवरी को मोटर वाहन अधिनियम की अनुपालना एवं जागरुकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह 5 से 7 जनवरी तक सड़क सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी। इसी जागरुकता अभियान के अंतर्गत 8 और 9 जनवरी को सड़क सुरक्षा वॉलंटियर की पहचान एवं प्रशिक्षण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

राहुल कुमार ने बताया कि 12 से 14 जनवरी तक जिला में ओवर स्पीड, लेन इनडिसीप्लेन तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसी कडी में 15 से 17 जनवरी तक परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों को सडक दुर्घटनाओं से बचाव बारे जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि 19 से 21 जनवरी तक वाहन चाहन चालकों के आखों के चैकअप के लिए विशेष जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में 22 से 24 जनवरी तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा जागरुकता को लेकर प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, निबंध लेखन, सड़क सुरक्षा वॉक सहित अन्य जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी दौरान 24 से 26 जनवरी तक नुक्कड नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा। इसी कडी में 29 से 30 जनवरी तक सड़क सुरक्षा तथा मोटर वाहन अधिनियम से जुडी विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में पढने वाले विद्यार्थियों को भी जागरुक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त टैक्सी, बस, ऑटो, ट्रक ड्राइवरों को भी सड़क सुरक्षा से जुडे नियमों की जानकारी प्रदान की जाएगी।