अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस की धूम ।

अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस की धूम ।

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 अगस्त :
त्योहार तथा उत्सव हमारी समृद्ध संस्कृति का परिचय होते हैं तथा शिक्षा के साथ -साथ अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय हर त्यौहारों व उत्सवों को विशेष रूप से मानता आया है।
इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस तथा कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर विद्यालय में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका विद्यालय के छात्रों ने आनंद लिया। 
विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के संदर्भ में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां प्रदान की तथा वातावरण को देशभक्ति से युक्त कर दिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया, 
इसके बाद विद्यार्थियों ने नृत्य,भाषण तथा लघु  नाटिकाएं व लघु कविताएं प्रस्तुत करके सभा में उपस्थित सभी को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। 
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय की अध्यापिकाओं का देशभक्ति गीतों पर नृत्य  रहा जिसने सभी को झूमने पर विवश कर दिया।
कक्षा बारहवीं के छात्र धीरज ने अपने भाषण से सभी को देशभक्ति से भर दिया।
कक्षा दसवीं के छात्र रोहन ने अपने भाषण में देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया तथा देश को जन्नत के रुप में सभी के सामने प्रस्तुत किया।

इसके साथ-साथ कृष्ण जन्माष्टमी का  उत्सव भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें छोटे बच्चों के नृत्य ने सबको अपनी और आकर्षित किया। 
कक्षा पांच की छात्राओं ने नृत्य करके वातावरण को कृष्ण भक्तिमय कर दिया।
विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या देवेंद्र साहनी ने स्वतंत्रता दिवस तथा कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  स्वतंत्रता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमें किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनेक प्रयत्नों तथा कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है । उन्होंने ने कहा कि  स्वतंत्रता के लिए हमारी अनेक पीढ़ियों  के अपना योगदान दिया। विद्यार्थी जीवन में भी हमें लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी हमारे समृद्ध परंपरा को दर्शाता है जो हमें अपने प्रति हो रहे अत्याचारों के लिए जागरूक करता है। 
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यालय की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है तथा हर त्यौहार को अलग तरीके से मनाने के लिए विद्यालय प्रतिबद्ध है क्योंकि त्योहार व उत्सव ही हमें एकता के सूत्र में बांधे रखते हैं
विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने भी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की तथा कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि यह दोनों दिवस आप सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए तथा विद्यालय भी अपने पथ पर विशेष उपलब्धियां को प्राप्त करता रहें ।