आरटीओ सिरमौर का एक्शन: 2 दिन में वसूला 3.92 लाख टैक्स,ऑफिस में स्टाफ़ की भारी कमी..

आरटीओ सिरमौर का एक्शन: 2 दिन में वसूला 3.92 लाख टैक्स,ऑफिस में स्टाफ़ की भारी कमी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 अगस्त :

स्टाफ़ की भारी कमी के बावजूद आरटीओ सिरमौर का लम्बित टैक्स वसूली के लिए लगातार एक्शन जारी है। हाल ही में आरटीओ सोना चौहान ने मात्र दो दिन के भीतर 3.93 लाख रुपए की टैक्स वसूली की है।
मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ कार्यालय में जिसको सरकार का कमाऊ पूत भी कहा जाता है में स्टाफ़ की भारी कमी है। आरटीओ के अतिरिक्त ,एक आफिस  सुप्रिडेंट व एक कलर्क के सहारे काम चलाया जा रहा है।

जबकि सरकार द्वारा निर्धारित प्रति वर्ष राजस्व लक्ष्य से तय समय से पहले ही कहीं ज्यादा राजस्व सरकारी खजाने में जमा हो रहा है।  इसी कड़ी में 1.50 करोड़ के लक्ष्य की एवज में आरटीओ ने तय समय से पहले 2.53 करोड़ का राजस्व एकत्रित कर दिया।

 उधर पुलिस के अतिरिक्त जिले में अवैध खनन ने लगे डम्परों के खिलाफ अलग से आरटीओ कार्यालय के द्वारा शिकंजा कसा हुआ है। सड़क सुरक्षा को लेकर भी आरटीओ अलग से अपनी भूमिका में रही है। निजी क्षेत्र के कमर्शियल वाहनों के चालकों परिचालकों को सड़क सुरक्षा ट्रेफ़िक रूलस को लेकर समय समय पर जागरूक अभियान में पीछे नहीं रही हैं।
 

लेकिन कार्यालय में स्वीकृत अन्य पदों पर नियमित तैनाती न किये जाने से वर्तमान स्टाफ़ पर भारी दबाव बना हुआ है। ऑफिस में काम की कमी नहीं है ऊपर से फील्ड में दिन रात वाहनों की चेकिंग भी आसान नहीं है।
 सरकार को कम से कम अपने कमाऊ पूत कहे जाने वाले विभाग के आरटीओ आफिस की सुध लेनी चाहिए स्टाफ़ भेजना चाहिये। कमाई करने वाले ऑफिसों की अहमियत बनाये रखें बाकि अधिकांश विभाग तो करोडों का बजट टिकाने लगाने वाले ही है।

 उधर जिले की आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि लंबित लाखों रुपए  रोड़ टैक्स की लगातार वसूली जारी है। हाल ही में दो दिन के भीतर  3.93 लाख के टैक्स की वसूली की गई है। स्टाफ़ की कमी के बावजूद तय लक्ष्यों से कहीं ज्यादा राजस्व समय से पहले जुटाया जा रहा है।