आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति जारी

उन्होंने बताया कि आज 9 सितम्बर को मैसर्ज टारना गैस सर्विस मंडी द्वारा बालीचौकी मार्केट, धामन और सैंज में 200 सिलेंडर वितरित किए जा रहे हैं। इसी प्रकार 10 सितम्बर को मैसर्ज टारना गैस सर्विस मंडी नांडी और टांडी में 100 सिलेंडर वितरित करेगी। संतोष भारत गैस नगवाईं की ओर से फगवाना, बालू और औट में 210 सिलेंडरों की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा शारदा गैस एजैंसी औट और हनोगी में सिलेंडरों का वितरण करेगी।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की निगरानी में उपभोक्ताओं को समय पर एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, ताकि किसी को भी रसोई गैस की कमी का सामना न करना पड़े।