लदाई–उतराई कार्य के लिए 4 सितम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन

यह जानकारी देते हुए जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी विजेन्द्र पठानिया ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्थान निर्धारित शर्तों के अनुसार पोर्टल https://hptender.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 4 सितम्बर, 2025 दोपहर 12 बजे तक निर्धारित की गई है। प्राप्त निविदाओं को 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे उपायुक्त मण्डी अथवा उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी की उपस्थिति में जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी के कार्यालय में खोला जाएगा।