कर्मचारियों के करोड़ों रुपए के वित्तीय लाभ पड़े है पेंडिंग: कमलेश पुण्डीर

कर्मचारियों के करोड़ों रुपए के वित्तीय लाभ पड़े है पेंडिंग: कमलेश पुण्डीर

अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 दिसंबर : 

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाया साथ ही कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड में चल रहे घाटे के लिए प्रबंधन के अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया है बिजली बोर्ड सेवानिवृत्ति पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय नाहन में आज जिला स्तर पर पेंशनर दिवस मनाया।

मीडिया से बात करते हुए बिजली बोर्ड सेवानिवृत्ति पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव कमलेश पुण्डीर ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लगातार सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है और कर्मचारियों के करोड़ों रुपए के वितीय लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहे है।

कमलेश पुण्डीर ने यह भी कहा कि बिजली बोर्ड की करीब 600 करोड रुपए की अदाएगी विभिन्न विभागों पर लंबित पड़ी है जिसे वसूलने में बोर्ड के अधिकारी नाकाम साबित हुए है। उन्होंने कहा कि यदि यह पैसा बिजली बोर्ड को मिल जाता है तो इससे सेवानिवृत कर्मचारियों के वित्तीय लाभ की आसानी से अदाएगी की जा सकती है।