घुमारवीं में 4 सितम्बर व श्री नैना देवी जी में 5 सितंबर को होंगे कैंपस इंटरव्यू

उन्होंने बताया कि 4 सितम्बर को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं तथा 5 सितम्बर 2025 को उप रोजगार कार्यालय श्री नैना देवी जी में प्रातः 10ः30 से कम्पिटेंट ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड, मारुति नेक्सा डीलरशिप बिलासपुर द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर के 5 पदों हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 20 से 40 आयु वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 4 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं एवं 5 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय श्री नैना देवी जी में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।