छोगटाली विद्यालय के वसुंधरा इको क्लब ने रोपी हरियाली....

छोगटाली विद्यालय के वसुंधरा इको क्लब ने रोपी हरियाली....

अक्स न्यूज लाइन  नाहन  29 जुलाई  :

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली के वसुंधरा इको क्लब के सदस्यों ने वन चौकी सनिया दीदग  के परिसर में जा कर पौधारोपण किया। 

इको क्लब प्रभारी अलका भलेइक तथा सह प्रभारी राम लाल सूर्या ने बताया कि वन रक्षक मोनिका सूर्या की देख रख में विद्यालय के दर्जनों विद्यार्थियों ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। 

क्लब प्रभारी अलका भलेइक ने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण में  वनों के महत्व पर जानकारी सांझी की वन रक्षक मोनिका सूर्या ने विद्यार्थियों तथा विद्यालय के शिक्षकों का इस मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आभार व्यक्त किया