नाहन: रानीताल,प्रताप भवन,ढाबों मोहल्ला में 11 जनवरी को बत्ती रहेगी गुल..

नाहन: रानीताल,प्रताप भवन,ढाबों मोहल्ला में 11 जनवरी को बत्ती रहेगी गुल..

 अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 जनवरी : 

नाहन के डाइट संस्थान से सम्बंधित कार्यों को निपटाने के लिए 11 जनवरी दिन रविवार को संस्थान के आसपास के इलाकों रानीताल,प्रताप भवन,ढाबों मोहल्ला में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक बत्ती गुल रहेगी।

विभाग के एसडीओ सन्तोष कुमार ने जिला शिक्षा एवं प्रक्षिक्षण संस्थान नाहन से सम्बंधित कार्य की पूर्ति हेतु नाहन शहर के रानीताल, ढाबों मोहल्ला एवं प्रताप भवन आदि क्षेत्र में प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे अथवा कार्य पूर्ति तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। 

जनता से सहयोग की अपील की।जाती है। यह शट-डाउन पूर्ण रूप से मौसम के अनुकूल होने पर ही प्रभावी होगा ।