नाहन में ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई......

अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 अगस्त :
ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया।केंद्र की संचालिका बी के रमा दीदी ने श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े दिव्य गुणों और उनके द्वारा दिए गए गीता ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीकृष्ण ने अपने कर्म, प्रेम और नीति के संदेश से मानवता को सच्चे धर्म की राह दिखाई।
उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में शांति, सत्य और सद्भावना को अपनाएँ।कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें रास-लीला, भजन, और श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में श्रीकृष्ण और राधा की झाँकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।