नाहन के इन क्षेत्रों में 13 सितम्बर को बत्ती गुल रहेगी..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 सितम्बर :
विद्युत उपमंडल नाहन न.1 के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में 13 सितम्बर दिन शनिवार को आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव के लिए बत्ती गुल रहेगी । बिजली विभाग के एसडीओ सन्तोष कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया किदोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जरजा, बनोग, नजदीक गायत्री मंदिर, यशवंत विहार, सैन-की-सेर सहित आसपास के इलाकों में आपूर्ति बाधित होगी।
मौसम खराब होने की स्थिति में शटडाउन रद्द भी किया जा सकता है ।




