नाहन नगर परिषद में नियमित सदन की बैठकें न से काम काज ठप्प: कांग्रेस के सीनियर पार्षद योगेश गुप्ता ने साधा निशाना..

नाहन नगर परिषद में नियमित सदन की बैठकें न से काम काज ठप्प: कांग्रेस के सीनियर पार्षद योगेश गुप्ता ने साधा निशाना..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 अगस्त :

कांग्रेस के नगर परिषद में सीनियर पार्षद योगेश गुप्ता ने नगर परिषद पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि एमसी एक्ट के मुताबिक प्रति माह सदन की बैठकें आयोजित नही हो रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब 15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह से शिकायत की जायेगी। ताकि नगर परिषद का कामकाज सामान्य रूप से चले।

उन्होंने कहा कि आरोप लगाया कि  बीते एक साल का आंकड़ा देखें तो एक साल मात्र 5-6 बार ही सदन की  बैठक बुलाई गई। जबकि एमसी एक्ट में प्रति माह बैठक होनी चाहिए ।

योगेश गुप्ता ने साफ किया कि इसके लिए  भाजपा शासित नगर परिषद जिम्मेदार है। नप प्रशासन की भी यहडयूटी बनती है वो प्रत्येक माह सदन की बैठक का आयोजन सुनिश्चित करे।

गुप्ता ने आरोप लगाया कि ऐसे में कामकाज ठप्प हो रहा है। कांग्रेस के पार्षद लगातार नगर परिषद के चक्कर काट रहे है। लोगों के छोटे छोटे काम अटक रहे है। शहर के वार्डो के विकास की फाइले व नीतिगत फैसले सदन न बुलाने से धूल चाट रहें है।