राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की

शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि राष्ट्र के लिए उनके बहुमूल्य योगदान को लोग हमेशा याद रखेंगे। वह सुशासन के प्रणेता थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवन यात्रा पर आधारित एक प्रदर्शनी का भी शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह वर्मा, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेन्द्र चौहान, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, उपायुक्त अनुपम कश्यप, नगर निगम के आयुक्त भूपेन्द्र अत्री, वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व, राज्यपाल ने राजभवन में अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा एवं राजभवन के अधिकारी भी उपस्थित थे।