उपायुक्त ने बारिश से क्षतिग्रस्त हुए अबादा बराना स्कूल के भवन का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने बताया कि विद्यालय भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय अबादा बराना को आगामी 28 अगस्त या आगामी आदेशों तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।उन्होंने कहा कि मरम्मत एवं आवश्यक कार्यवाही पूरी होने तक विद्यालय भवन का उपयोग नहीं किया जाएगा और बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने संबंधित विभागों को राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने तथा लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जनता से अपील की है कि वे नदी-नालों के नज़दीक न जाएं, अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के टोल-फ्री नंबर 1077 पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है।