17 तक बंद रहेगी बराड़ा-पटनौण-बाकर खड्ड सड़क

17 तक बंद रहेगी बराड़ा-पटनौण-बाकर खड्ड सड़क
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 1 अगस्त : 
टौणी देवी क्षेत्र में बराड़ा-पटनौण-बाकर खड्ड सड़क की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 17 अगस्त तक बंद कर दिया गया है।

 इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि बराड़ा-पटनौण-बाकर खड्ड सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू ढंग से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 17 अगस्त तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक समीरपुर-मतलाणा सड़क या उहल-परनाली सड़क से बाकर खड्ड तक आवाजाही कर सकते हैं।