46 वी राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में हमीरपुर ने जीता पुरुष वर्ग का ख़िताब, महिला वर्ग का ख़िताब डीएवी कांगड़ा के नाम
अक्स न्यूज लाइन नाहन 8 दिसंबर :
नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में चल रही 3 दिवसीय सीनियर महिला पुरुष बास्केट बॉल प्रतियोगिता का सोमवार देर शाम समापन हो गया। समापन समारोह में विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी द्वारा चौगान बास्केटबॉल ग्राउंड के लिए राजीव गांधी खेल प्रोत्साहन योजना के तहत 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएँ मिलेंगी। इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के रोमांचक मुकाबले में हमीरपुर की टीम ने डीएवी कांगड़ा को हराकर मुकाबला जीता वहीँ महिला वर्ग में डीएवी कांगड़ा ने स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट को हराकर ख़िताब पर कब्जा किया।




