बिजली के बढे बिलों ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां, बिगड़ रहा घर का बजट

बिजली के बढे बिलों ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां, बिगड़ रहा घर का बजट
अक्स न्यूज लाइन नाहन 31 अगस्त : 
 
बिजली के बढे बिलों ने लोगो की परेशानियां बढ़ा दी है। लोगो का आरोप है की जब से डिजिटल मीटर बिजली विभाग द्वारा घरो में लगाए गए है तब से उन्हें परेशानिया झेलनी पद रही है।  पहले परेशानी तो यह है कि पहले लोगो को घरो में बिजली का बिल प्राप्त हो जाता था लेकिन अब डिजिटलाइजेशन होने से बिल ऑनलाइन मिलता है जिसमे जिन लोगो को इस बारे में जानकारी नहीं है उन्हें परेशान होना पड़ता है, वहीँ लोगो का आरोप है  कि जब से नए डिजिटल मीटर विभाग द्वारा घरो दुकानों में इनस्टॉल किये गए है तब से उनके बिलों में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। जहाँ पहले बिजली का बिल 500 रूपए आता था वहीँ बिल अब 1800 से 2000 तक आ रहा है। 
 
 लोगो का आरोप है कि जब वह विभाग के पास इस बारे शिकायत के लिए गए तो और अपने बिजली के मीटर को चेक करने के लिए कहा तो विभाग द्वारा उन्हें बिजली के मीटर चेक करने के लिए 100 रूपए का शुल्क जमा करवाने बारे कहा गया।  स्थनीय लोगो में सिराज खान, रिंकू आदि ने बताया कि एक आम आदमी के लिए हर महीने का 1000 रूपए का बिजली बिल  काफी ज्यादा है। बिजली बिल के अधिक आने से न केवल घर का बजट बिगड़ रहा है अपितु लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ जब इस बारे विभाग के एक्सईन मुकेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पहले भी मीटर चेक के लिए 100 रूपए शुल्क के रूप में लिए जाते रहे है वहीँ उन्होंने बिजली के बढ़े बिल के बारे में कहा कि अगर लोगो को किसी तरह का कोई संशय है तो  लोग अपने मीटर चेक करवा सकते है।