स्वतंत्रता दिवस पर भोरंज में एसडीएम ने फहराया तिरंगा

इस मौके पर सभी लोगांे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एसडीएम ने कहा कि इसी दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश गुलामी की बेड़ियों से आज़ाद हुआ था। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत मां को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद करवाने के लिए अनेक सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी और इन शहीदों की कुर्बानियों के फलस्वरूप ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता की भावना हमारे देश की ताकत का आधार रही है। एसडीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए स्वतंत्रता, समानता और न्याय के उन मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लेने का दिन भी है, जिन पर हमारे देश का निर्माण हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश ने निरंतर उन्नति करते हुए विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं और इस समय अन्य पहाड़ी राज्यों की तुलना में हिमाचल प्रदेश सबसे शीर्ष व अग्रणी राज्य बन कर उभरा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बागवानी, बिजली, उद्योग और पर्यटन इत्यादि के क्षेत्रों में निरंतर आगे बढ़ रहा है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश ने इन सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।
समारोह में तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, डीएसपी लालमन शर्मा, बीएमओ डॉ. ललित कालिया, एसएचओ इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा, अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित भी उपस्थित रहे।