अक्स न्यूज लाइन ऊना, 27 नवम्बर:
ज़िला ऊना में मनरेगा के अन्तर्गत लोकपाल की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। यह जानकारी निदेशक एवं आयुक्त (मनरेगा) ग्रामीण विकास विभाग, राघव शर्मा ने देते हुए बताया कि राज्य के ज़िला चम्बा, कुल्लु, ऊना व सोलन में मनरेगा के तहत लोकपाल की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति आवश्यक योग्यता की जानकारी एवं आवेदन फार्म विभाग की वेवसाइट ीजजचेरूध्ध्ीचचंदबींलंजण्दपबण्पद से डाउनलोक कर सकते हैं।