पांवटा: महिला तस्कर के कब्जे से 5.11ग्राम स्मेक पकड़ी, मिश्रवाला में 456 नशीले कैप्सूल समेत युवक धरा..

पांवटा: महिला तस्कर के कब्जे से 5.11ग्राम स्मेक पकड़ी, मिश्रवाला में 456 नशीले कैप्सूल समेत युवक धरा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  05 सितम्बर :

पांवटा ब्लॉक में पुलिस ने नशे के धन्धे में लगे लोगों के खिलाफ शिंकजा कसते हुए दो अलग अलग मामलों में एक महिला तस्कर के कब्जे से स्मेक एक 22 साल के युवक के कब्जे से नशीले कैप्सूल पकड़े है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की है।

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि Detection cell Paonta Sahib की टीम ने काजल पत्नी श्री रोहित मलिक निवासी वार्ड न0 10  देवीनगर तह0 पांवटा साहिब के कब्जा से 5.11 ग्राम स्मैक  बरामद की गई। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

डीएसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान गांव भगवानपुर के पास 22 साल के बिलाल पुत्र गुलजार निवासी मिश्रवाला तह पांवटा साहिब जिलाकब्जे से कुल 456 नशीले कैप्सूल  कैप्सूल बरामद किये है । 
हिरासत में लिए गये दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया है।