अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 अगस्त :
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को उप प्राचार्य डॉक्टर देवराज शर्मा की अध्यक्षता में ‘HIV मुक्त हिमाचल’ शपथ ग्रहण समारोह का सफल आयोजन किया गया । इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉक्टर विनीत कुमार ने विद्यार्थियों को HIV/AIDS के बारे में जागरूक किया ।
मंगलवार शाम 5 बजे प्रेस नोट के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार समारोह में अधिक से अधिक युवाओं में HIV/AIDS के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा समाज में इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से छात्रों को शपथ दिलाई गई । शपथ का वाचन प्रो. ट्विंकल द्वारा किया गया, जिसके पश्चात् रेड रिबन क्लब की सदस्याएँ प्रो. दिव्या एवं प्रो. अभिलाषा ने भी शपथ दोहराते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
इस शपथ ग्रहण में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और यह संकल्प किया कि वे HIV/AIDS के प्रति स्वयं जागरूक रहेंगे, दूसरों को सही जानकारी देंगे , किसी भी प्रकार के भेदभाव का विरोध करेंगे तथा सुरक्षित और स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर समाज को HIV मुक्त बनाने में योगदान देंगे । समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।