रोटरी क्लब नाहन ने 100 छात्रों को स्कुल बैग वितरित किए: एसडीएम ने कार्यक्रम में शिरकत की...

रोटरी क्लब नाहन ने 100 छात्रों को स्कुल बैग वितरित किए: एसडीएम ने कार्यक्रम में शिरकत की...


अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 अगस्त :

रोटरी क्लब नाहन द्वारा आज 100 स्कूल बैग मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए गए। यह वितरण  कैंट स्कूल,  वरिष्ठ माध्यमिक बालक विद्यालय तथा वरिष्ठ माध्यमिक बालिका विद्यालय में प्रथम चरण के तहत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव संख्यान, एच.ए.एस., एस.डी.एम. नाहन रहे। उन्होंने रोटरी नाहन की इस पहल की सराहना की तथा विद्यार्थियों को प्रत्येक क्षेत्र में मेधावी बनने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करने हेतु अनेक प्रेरक प्रसंग भी सुनाए।

रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष ने बताया कि यह परियोजना रोटरी जिला 3080 की “नन्हे दीपक” पहल के अंतर्गत चलाई जा रही है, जिसके तहत 200 स्कूल बैग सरकारी विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने श्री राजकुमार, प्राचार्य,वरिष्ठ माध्यमिक बालक विद्यालय का इस कार्यक्रम की पहल करने के लिए आभार व्यक्त किया।