नाहन : रोटरी क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात कर शहर में स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था से संबंधित सौपे सुझाव

नाहन  : रोटरी क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात कर शहर में स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था से संबंधित सौपे सुझाव

अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 जनवरी :

आज रोटरी क्लब नाहन के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नाहन शहर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था से संबंधित सुझावों को लेकर एसडीएम नाहन राजीव संख्यान से भेंट की। इस अवसर पर रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष मनीष जैन ने शहर में व्याप्त समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।

मनीष जैन ने बताया कि नाहन शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू न होने के कारण विभिन्न मोहल्लों में खुले में कूड़ा डाले जाने की समस्या बनी हुई है, विशेषकर रात्रि समय में। इससे गंदगी फैल रही है तथा बंदरों और आवारा पशुओं की समस्या भी लगातार बढ़ रही है।


इस समस्या के समाधान हेतु एसडीएम नाहन को सुझाव दिया गया कि चिन्हित स्थानों पर चलायमान टायर ट्रॉलियां लगाई जाएं, जिनमें गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग व्यवस्था हो। ये ट्रॉलियां सायं 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक रखी जाएं और सुबह कूड़ा उठाने वाले वाहनों द्वारा हटा ली जाएं। यह पहल शहर की स्वच्छता बनाए रखने, डस्टबिन-फ्री नीति को सफल बनाने तथा नाहन के सौंदर्यीकरण में सहायक सिद्ध होगी।

इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर भी सुझाव प्रस्तुत किए गए। हाल ही में गुन्नू घाट से मेडिकल कॉलेज तक लागू की गई वन-वे यातायात व्यवस्था से जीएसटी भवन से गुन्नू घाट तक लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी सुधार हुआ है। इसी कड़ी में नाहन शहर के हॉस्पिटल राउंड क्षेत्र को भी वन-वे यातायात जोन घोषित करने का सुझाव दिया गया।

प्रस्ताव के अनुसार लालटेन चौक से सीएमओ कार्यालय, वीतराग मोटर्स, जीएसटी भवन होते हुए गुन्नू घाट तक एक दिशा में वाहनों का आवागमन किया जा सकता है, जबकि मेडिकल कॉलेज की ओर जाने वाले वाहन गुन्नू घाट से गर्ल्स स्कूल के रास्ते अस्पताल की ओर जाएं और वापसी में जीएसटी भवन अथवा पार्किंग क्षेत्र की ओर निकलें। इससे मरीजों, स्कूल बसों, एंबुलेंस, सरकारी अधिकारियों एवं आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और रोजाना लगने वाले जाम व अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी। बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन के लिए केवल दो होमगार्ड जवानों की तैनाती से ही इस व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया जा सकता है।

रोटरी क्लब नाहन ने जनहित में दिए गए इन सुझावों पर प्रशासन से सकारात्मक विचार की अपेक्षा जताई है, ताकि नाहन शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाया जा सके।