कटासन मंदिर: हाईवे पर ट्रक पलटा, एक की मौत, एक घायल

अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 अगस्त :
देहरादून- चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार सेब से लदा ट्रक पिंजौर को तरफ जा रहा था। हादसे में चोपाल निवासी कुन्दन की ट्रक के नीचे आकर दबने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक चालक राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस स्टेशन नाहन को दी। पुलिस टीम तत्काल मौक़े पर पहुँची है। लाश को कब्जे में लिया जा रहा है। पुलिस हादसे की जाँच में लगी है।
उधर जिले के एसपी एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली है कि नेशनल हाईवे पर ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हुआ है इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है।