‘समृद्ध हिमाचल-2045’ के लिए 26 अगस्त तक अपने सुझाव करें साझा

उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए संस्थान ने ‘समृद्ध हिमाचल-2045’ शीर्षक के साथ एक ऑनलाइन नागरिक सहभागिता प्रश्नावली जारी की है। उन्होंने कहा कि 17 प्रश्नों की इस प्रश्नावली के माध्यम से हिमाचल के नागरिकों, विभिन्न संस्थानों और हिमाचली प्रवासी समुदाय से उनके विचार, आकांक्षाएं और नवाचार आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रश्नावली में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की वेबसाइट हिमाचल.एनआईसी.इन/समृद्धहिमाचल पर लॉगइन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त संस्थान ने एक वेब लिंक https://forms.gle/
उपायुक्त ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि हिमाचल प्रदेश की तरक्की के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव, आकांक्षाओं व नवाचार को ऑनलाइन माध्यम से साझा करें।