नशा मुक्ति भारत अभियान की 5 वीं वर्षगांठ पर सिरमौर पुलिस द्वारा रस्सा कस्सी का आयोजन

नशा मुक्ति भारत अभियान की 5 वीं वर्षगांठ पर सिरमौर पुलिस द्वारा रस्सा कस्सी का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 अगस्त : 

जिला सिरमौर पुलिस द्वारा चम्बा ग्राऊँड नाहन में नशा मुक्ति भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर एक विशेष आयोजन किया गया है। मंगलवार को आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में रस्सा कस्सी का आयोजन किया गया जिसमें जिला सिरमौर पुलिस की 02 महिलाओं व 03 पुरुषों की कुल 05  टीमों ने भाग लिया।  जिसमे जिला सिरमौर की QRT  टीम प्रथम स्थान पर रही है। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करना है। इस आयोजन के माध्यम से जिला सिरमौर पुलिस द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने और उन्हें नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया।      

जिला सिरमौर पुलिस नशा मुक्ति के लिए लगातार प्रयासरत है। इस आयोजन के माध्यम से पुलिस विभाग लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करने और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने का प्रयास कर रही है।  मिली जानकारी के अनुसार 01.08.2025 दिनांक 31.08.2025 तक लोगों को जागरूक करने के लिये प्रत्येक पुलिस थाना द्वारा विशेष कैम्प लगाए जा रहे हैं जिसमें लोगों के नशा के दुष्प्रभावों व इसके उन्मूलन के लिये लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।          

 इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर पुलिस द्वारा वर्ष, 2025 में नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया है तथा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिये थाना स्तर के अतिरिक्त अलग-2 क्षेत्रों में विशेष टीमें भी गठित की गई है जिसके परिणाम स्वरुप अभी तक  ND&PS Act में 113 मामले दर्ज किये हैं जिसमें 167 पुरुष और 11 महिलाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। वहीँ जो नशा तस्कर काफी समय से नशे के कारोबार में संलिप्त हैं व बार-2 इसी अवैध धन्धे में संलिप्त  रहे हैं, जिला सिरमौर, पुलिस द्वारा उन आरोपियों के विरुद्ध और सख्त कार्यवाही अमल में लाई है तथा अभी तक (चार) अलग-2 मामलों में वित्तीय अन्वेषण के तहत अपराधियों की ₹ 2,72,52,205.24 की नकदी/ अवैध सम्पत्ती सक्षम प्राधिकारी से आदेश प्राप्त करके सीज/फ्रीज करने मे सफलता प्राप्त की है।      

इसी अभियान के अन्तर्गत जो आरोपीगण पकड़े जाने के बावजूद बार-बार नशे के कारोबार में संलिप्त पाए गए हैं उन चार आरोपियों को Detain करके 03 माह के लिए आदर्श केन्द्रीय कारागार नाहन  भेजा जा चुका है । भविष्य मे भी जिला सिरमौर पुलिस नशे के कारोबार को ध्वस्त करने की लिए कृत संकल्प है ।