रेड क्रॉस रेफरल ड्रॉ-2025 के विजेता टिकट घोषित टिकट नंबर 111182 को मिला 2 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 25 जनवरी :
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आईटीआई मंडी में रेड क्रॉस योगदान पर्ची रेफरल ड्रॉ-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत विजेता नंबर निकाले। ड्रॉ में पहला पुरस्कार 2 लाख रुपये, दूसरा पुरस्कार 1.50 लाख रुपये, तीसरा पुरस्कार 50 हजार रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 20 हजार रुपये (5), पांचवां पुरस्कार 10 हजार रुपये (10) तथा छठा पुरस्कार 5 हजार रुपये (20) रखा गया था। प्रथम पुरस्कार का विजेता टिकट नंबर 111182, द्वितीय पुरस्कार का टिकट नंबर 133280, तृतीय पुरस्कार का टिकट नंबर 033157 तथा चतुर्थ पुरस्कार के 5 विजेता टिकट नंबर 125931, 127992, 083407, 177062 और 083583 रहे।
इसी तरह पांचवां पुरस्कार (10 हजार रुपये) के अंतर्गत कुल 10 विजेता टिकट नंबर 028159, 045674, 048104, 127362, 164416, 071473, 032618, 162592 और 162835 रहे। वहीं छठा पुरस्कार (5 हजार रुपये) के अंतर्गत कुल 20 विजेता टिकट नंबर 135596, 048011, 142575, 090661, 076471, 037703, 157152, 140568, 076210, 154591, 138942, 098982, 082691, 047676, 035730, 029584, 017388, 038578, 062496 तथा 069849 रहे।
--





