सिरमौर, शिमला और सोलन के कंटेंट क्रिएटर्स ने एक मंच पर आकर ली नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा की शपथ
अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 जनवरी :
शनिवार को नाहन के वालिया रिसोर्ट में RJ Films और Drops of Hope Society के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य 'क्रिएटर्स मीट' का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकना और सड़क सुरक्षा (Road Safety) के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इस अनूठे आयोजन में सिरमौर, शिमला और सोलन जिलों के प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया। सभी क्रिएटर्स ने एक साथ मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने प्लेटफॉर्म और कंटेंट के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में RTO सोना चंदेल उपस्थित रहीं। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया आज के दौर में जागरूकता का सबसे सशक्त माध्यम है और क्रिएटर्स की जिम्मेदारी है कि वे समाज को सही दिशा दिखाएं।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने क्रिएटर्स की इस पहल की सराहना की और कहा कि पुलिस प्रशासन और समाज के जागरूक नागरिक मिलकर ही नशा मुक्त हिमाचल का सपना साकार कर सकते हैं।
RJ Films के राजीव सोढ़ा और Drops of Hope Society संचालक ईशान राव ने बताया कि इस मीट-अप का मकसद अलग-अलग जिलों के क्रिएटर्स को एक मंच पर लाना था ताकि वे संगठित होकर समाज सुधार के कार्यों में अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई गई।





