35 लाख की ठगी करने वाला शातिर पांवटा पुलिस ने लुधियाना से धरा, कमेटियों का नेटवर्क चालू कर धंधे की शुरुआत
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 11 दिसंबर :
पांवटा पुलिस ने 35 लाख रुपये की ठगी करने वाले के शातिर को पंजाब के लुधियाना शहर से दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गये आरोपी में पांवटा में शुरुआत में लोगों से पैसे ठगने के इरादे से कमेटियों का नेटवर्क बनाकर की थी। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में 20 शिकायतें अलग से दर्ज हुई है। अदालत ने आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं।
पांवटा की एएसपी आदति सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि जांच से पता चला है कि आरोपी से जब लोगो ने कमेटियो में लगे पैसे की मांग की उसने पांवटा में अपना मकान बेच दिया और लुधियाना चला गया। एएसपी ने बताया कि ठगी का खुलासा हुआ जब आरोपी गुरमीत सिंह द्वारा शिकायतकर्ता को दिये जाने वाले 35 लाख की एवज में जारी चैक केश नही हुए और बैक ने बताया कि गुरमीत का बैंक खाता बन्द हो चुका है।
:
अदिति सिंह ने बताया कि आरोपी ने अन्य कई लोगों से लेन देन के मामलों में एग्रीमेंट कर रखें थे। 20 अन्य शिकायतें पुलिस मे दर्ज हुई है। आरोपी ने इन शिकायत करने वाले लोगों को चैक जारी कर रखे थे। उन्होंने ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का।मामला दर्ज कर दिया गया। मामले सघन जांच जारी है।




