ESIC क्षेत्रीय कार्यालय, बद्दी द्वारा SPREE योजना के सम्बन्ध में धर्मशाला में जागरूकता शिविर का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन बद्दी 1 अगस्त :
ESIC क्षेत्रीय कार्यालय, बद्दी द्वारा कर्नल मंजीत कटोंच, निदेशक की अध्यक्षता में SPREE योजना (Scheme to Promote Registration of Employers/Employees) के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन DRDA(District Rural Development Authority) conference Hall, धर्मशाला जिला कांगड़ा में किया गया। इस शिविर में राहुल धीमान (President Hotel association Dharamshala), संजीव गांधी (General secretary Hotel association Dharamshala), हरंबस लाल (Prop. Mahamai Mega mart) एवं निजी स्कूलो व स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त Dr. Ritika Arora (MO ESIC Dispensary Macleodganj) द्वारा भाग लिया गया। साथ ही EPFO से भ्रम दास, प्रवर्तन अधिकारी द्वारा PM विकसित भारत रोजगार योजना के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित सदस्यों द्वारा Scheme की सराहना की गई तथा इस पर अमल करने का भी उनके द्वारा आश्वासन दिया गया। कई सदस्यों द्वारा SPREE Scheme के संबंध में चर्चा के दौरान प्रतिक्रिया/सुझाव प्राप्त हुए, जिस पर क्षेत्रीय निदेशक महोदय द्वारा सकारात्मक चर्चा की गई।
ईएसआईसी द्वारा हाल ही में शुरू की गई SPREE(Scheme to Promote for registration of Employers/Employees) (नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण प्रोत्साहन योजना), क.रा.बी अधिनियम, 1948 के तहत अपंजीकृत नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को प्रोत्साहित करने हेतु एक बार की पहल है। 1 जुलाई से 31 दिसंबर, 2025 तक लागू यह योजना नियोक्ताओं को निरीक्षण या पिछले बकाया की मांग का सामना किए बिना अपनी इकाइयों और कर्मचारियों का डिजिटल पंजीकरण करने की अनुमति देती है। इसका उद्देश्य पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाकर और पूर्वव्यापी दंड के डर को दूर करके ईएसआई अधिनियम के तहत सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करना है।