नाहन : नशे के खिलाफ ग्रामीण स्तर पर अभियान करेगा छात्र संगठन NSUI

नाहन : नशे के खिलाफ ग्रामीण स्तर पर अभियान करेगा छात्र संगठन NSUI

अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 जनवरी : 

छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश भर में ग्रामीण स्तर तक लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के मकसद से जागरूकता अभियान  की सिरमौर जिला से शुरुआत की। इस अभियान के तहत NSUI के कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे और लोगों को नशा जागरूकता पर संदेश देंगे ।

जिला मुख्यालय नाहन में आज एनएसयूआई के राज्य अध्यक्ष अभिनन्दन ठाकुर अभियान के मद्देनजर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष  NSUI ने कालेज स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया था और अब ग्रामीण स्तर पर अभियान की शुरुआत की जा रही है । उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत NSUI द्वारा महिला मंडलों और नवयुवक मंडलों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों से भी संपर्क किया जाएगा ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके।

 वहीं एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ की गई बर्खास्तगी की कार्रवाई को सराहनीय बताया है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि नशे का खात्मा किया जा सके।