नाहन: 7.06 ग्राम चिट्टे समेत 2 हरियाणवी धरे, एफआईआर दर्ज..
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने कालाअम्ब में हरियाणा निवासी दो व्यक्तियों को विकास उर्फ विक्की पुत्र श्री भीम सिंह, निवासी मकान न0 660 वार्ड न0 4 मॉडल टाऊन भूना, थाना व त0 भूना, जिला फतेहबाद, हरियाणा और शुभम उर्फ शुभी पुत्र श्री सतीश कुमार, निवासी दूर्गा कॉलोनी कालाआम्ब, डॉ0 हमीदपुर, त0 व थाना नारायणगढ, जिला अम्बाला, हरियाणा को 7.06 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।




