अंशकालीन जलवाहक संघ ने की उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मुलाकात, समस्याओं बारे करवाया अवगत

अक्स न्यूज लाइन शिमला 31 जुलाई :
हिमाचल प्रदेश अंशकालीन जलवाहक संघ प्रदेश अध्यक्ष पवन दुर्वासा की अध्यक्षता में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से उनके निवास स्थान शिमला में मिला। संघ ने उद्योग मंत्री के सामने जिला सिरमौर व जिला चंबा में नियमितीकरण में आ रही देरी के बारे में लिखित पत्र और मौखिक रूप से अवगत करवाया।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जिला सिरमौर में लगभग 110 जलवाहक ऐसे हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पिछले 1 साल पहले पूरा कर लिया है लेकिन वह अभी तक भी नियमित नहीं हो पाए है जिसका मुख्य कारण जिला सिरमौर में पद खाली ना होना है। मंत्री जी से निवेदन किया है कि जिला सिरमौर वा चंबा में 1 . जो स्कूल अपग्रेड हुए हैं उन स्कूलों में चपरासी व चौकीदार के पदों को स्वीकृत किया जाए ताकि जिन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपना 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है उन कर्मचारियों को नियमित होने का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि जिन अन्य विभागों से शिक्षा विभाग को रिक्त पद मिले हैं उन पदों पर जलवाहकों को तुरंत नियमितीकरण के आदेश किए जाएं। उद्योग मंत्री ने इस संवेदनशील मुद्दे को ध्यानपूर्वक सुना और उपनिदेशक नाहन को फोन के माध्यम से अवगत करवाया कि इन कर्मचारियों को शीघ्र नियमित करें और शिक्षा मंत्री को भी फोन के माध्यम से इन सभी समस्याओं से अवगत करवाया। शिक्षा मंत्री ने अगस्त के पहले सप्ताह में संगठन के साथ बातचीत करने के लिए बुलाया है जिसके लिए इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने उद्योग मंत्री का आभार व्यक्त किया।
बैठक में लगभग कार्यकारिणी के 30 लोग उपस्थित थे जिसमें कि प्रदेश अध्यक्ष पवन दुर्वासा, प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत सिंह तोमर, प्रदेश महासचिव अनिल शर्मा , जिलाध्यक्ष सिरमौर अनिल ठाकुर,सिरमौर जिला उपाध्यक्ष तुलसी राम,जिला महासचिव कमलेश, सलाहकार सतीश शर्मा ,कंवर कुलदीप,शांता, उषा, सुरेश, बृजमोहन, प्रदीप,विनोद इत्यादि लोगों ने इसमें भाग लिया।