पांवटा: 74 ग्राम अफीम,18 ग्राम स्मेक व 66 नशीले कैप्सूल पकड़े, तीन आरोपी हिरासत में...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 31 जुलाई :
पांवटा पुलिस ने नशीले पदार्थों के कारोबार में लगे तस्करों के खिलाफ कारवाई करते हुए 3 अलग अलग मामलों में 74 ग्राम अफीम, 18 ग्राम स्मेक व 66 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। इन मामलों में पुलिस ने 3 आरोपियों को धरा है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पुरुवाला में मोटर साईकल चालक का नाम प्रताप सिंह पुत्र श्री रंगी लाल के कब्जे से 66 कैप्सुल बरामद हुए।
एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में माजरा की पुलिस टीम ने गश्त दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सुल्तान पुत्र श्री याहिया खान निवासी गांव रामपुर भारापुर, डा. धौलाकुआं के कब्जे से 18 ग्राम स्मैक मादक बरामद हुई।
एक अन्य मामले में पुलिस को सुचना मिली कि उमर पुत्र श्री मोहम्मद निवासी अच्छर गांव जोकि बातामण्डी पुल से घुतनपुर की ओर जाने वाली सड़क पर बारिश होने के कारण एक मकान के छज्जे के नीचे खड़ा है। आरोपी ने अपने पास अफीम रखी हुई है तथा आने जाने वाले लोगों को अफीम बेचने की फिराक में है। तालाशी के दौरान आरोपी के कब्जा से 74 ग्राम अफीम बरामद की गई। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफएनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसपी ने बताया कि पिछले तीन दिनों में सिरमौर पुलिस द्वारा मादक पदार्था अधिनियम में 05 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं जिनमें 07 लोगों को दबोचा गया है।